राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 सम्पूर्ण विषय एवं मार्गदर्शन | RAS | REET EXAM

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

[Rajasthan Agriculture Supervisior Recruitment]

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड[Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board – RSMSSB] द्वारा कृषि पर्यवेक्षक के 882 पदों के लिए विज्ञप्ति [Notification] जारी कर दिया गया है| कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी से लेकर 17मार्च 2021 आवेदन की अंतिम तिथि तक समाप्त हो गयी| अब जुलाई के प्रथम सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन रेओपेन होगा| आवेदक को चाहिये की वह RSMSSB की वेबसाइट विजिट करे| 842 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए व 40 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए रखे गए है|

 उम्र [Age limit]

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष निर्धारित की गई है| आरक्षित वर्ग को छुट राज्य सरकार के नियमानुसार दी गई है| विदित रहे आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जाएगी|

शैक्षणिक अहर्ताए

[Educational qualification]

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी [कृषि] या बीएससी [कृषि उधान] ऑनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक होना चाहिये|

देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में करने करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान|

आवेदन-राशि

[Application Fee]

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु आवेदन राशि है : 450रूपए |
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी में पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु आवेदन राशि है : 350रूपए |
  • समस्त विशेष योग्य जन एवं राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु आवेदन राशि है : 250रूपए |
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 50लाख से कम है, हेतु अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250रूपए देय होगा|
  • परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है|

परीक्षा पाठ्यक्रम एवं प्रारूप

[Rajasthan Agriculture Supervisior Recruitment]

[2021, Exam, Syllabus & Pattern]

 

विषय का नाम

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

Part A

सामान्य हिन्दी

15

60

Part B

राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति

25

100

Part C

शस्य विज्ञान, उद्यानिकी, एवं पशुपालन

60

240

 कुल योग

100

400

  • वैकल्पिक प्रकार का एक प्रश्न- पत्र होगा |
  • अधिकतम पूर्णाक 400 अंक का होगा |
  • प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की संख्या 100 होगी |
  • प्रत्येक सही प्रश्न हेतु 4 अंक होंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 ऋणात्मक अंक काटा जाएगा |

वेतनमान

[Salary]

राज्य सरकार दुँवारा देय 7वे वेतनमान के अनुसार कृषि पर्यवेक्षक के पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल-5निर्धारित है | परिवीक्षा काल [Probation Period] में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार में आदेश अनुसार देय होगा |

चयन – प्रक्रिया

[Selection Process]

इस परीक्षा हेतु अभ्यार्थी के चयन का आधार लिखित परीक्षा व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा |

आवेदन केसे करे

[How to apply]

  • rajasthan.gov.in – apply online.
  • SSO, Id & Password के जरिये log in करे, यदि आपके पास SSO, Id & Password नहीं है तो not a registered पर click कर Process शुरू करे |
  • पूरा form भरे, फिर submit करे तथा साथ ही exam fees का भी भुगतान करे | आवेदन पत्र का Print out तथा रसीद अवश्य ले |

 

रणनीति

[strategy]

अन्य विषय के साथ साथ राजस्थान सामान्य ज्ञान भी इस परीक्षा का अहम भाग है | अत: Part B – राजस्थान G. K. व Part C शस्य विज्ञान – Horticulture & Animal Husbandry पर आपका विशेष ध्यान होना चाहिये | दोनों विषयों की तैयारी को अधिक महत्व देते हुए सबसे पहले समय विभाजन करे | हिंदी भाषा पर भी आपका ध्यान रहना चाहिये | राजस्थान G.K. की भरोसेमन्द तैयारी हेतु आपको www.justprepraj.com पर पर्याप्त व अतिमहत्वपूर्ण सामग्री मिल जाएगी |

faq

Frequently Asked Questions

Get answers to the most common queries

FAQ content not found.

Crack Railway Exam with RAS Insider

Get free access to unlimited live and recorded courses from India’s best educators

Structured syllabus

Daily live classes

Ask doubts

Tests & practice

Notifications

Get all the important information related to the RPSC & RAS Exam including the process of application, important calendar dates, eligibility criteria, exam centers etc.

Related articles

Learn more topics related to RPSC & RAS Exam Study Materials

Ras Prelims 2023 Strategy Revealed | in Hindi

  RAS Prelims 2023 Strategy | RAS Syllabus 2023 हैलो दोस्तों, जैसा की आप सब जानते है RAS Exam राजस्थान का सबसे बड़ा Exam है जिसमे अच्छा Competition होने के

REET 2021

An Overview of the REET Exam INTRODUCTION Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET) is a state level exam conducted every year to recruit teachers at two level i.e., Level I

Access more than

100+ courses for RPSC & RAS Exams