FUNDAMENTAL RIGHTS | मौलिक अधिकार | मूल अधिकार | RAS

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

FUNDAMENTAL RIGHTS | MAULIK ADHIKAR | RAS | PRE | MAINS 

मौलिक अधिकार / मूल अधिकार

  • मौलिक अधिकार, भारत के संविधान में निहित बुनियादी मानवाधिकार है जो सभी नागरिको के लिये गारंटीकृत है |
  • इन्हें नस्ल, धर्म, लिंग, आदि के आधार पर बिना भेदभाव के लागू किया जाता है |
  • भारतीय संविधान के भाग III में अनुच्छेद 12-35 तक मूल अधिकारों का प्रावधान है |
  • मूल अधिकार, अमेरिकी संविधान से लिये गये है |
  • मूल अधिकार राजनितिक लोकतंत्र के लिये आदर्श तथा कार्यपालिका की निरकुंशता और विधायिका के मनमाने कानूनों पर सीमाएं लगाते है |
  • मिनर्वा मिल्स मामले (1980) के अनुसार मूल अधिकार और निति निर्देशक तत्व के बिच संतुलन संविधान के आधारभूत ढांचे का हिस्सा है |
  • मूल रूप से सात मूल अधिकार है :-
  1. समता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18)
  2. स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22)
  3. शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24)
  4. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28)
  5. सांस्कृतिक और शिक्षा संबंधी अधिकार (अनुच्छेद 29-30)
  6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद 32)
  7. संम्पत्ति का अधिकार (अनुच्छेद 31) अव अनुच्छेद 300A (क़ानूनी अधिकार)
  • 44वें संविधान संशोधन अधिनियम 1978 के द्वारा संपत्ति के अधिकार को क़ानूनी अधिकार बना दिया अत: वर्तमान में 6 मूल अधिकार है |
  1. समता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18)
  • विधि के समक्ष समानता और विधियों का समान सरंक्षण (अनुच्छेद-14)
  • धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (अनुच्छेद-15)
  • लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता (अनुच्छेद-16)
  • अस्प्रश्यता का अंत (अनुच्छेद-17)
  • उपाधियो का अंत (अनुच्छेद-18)
  1. स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22)
  • स्वतंत्रता के संबंधित 6 अधिकारों का सरंक्षण – (a) वाक् और अभिव्यक्ति (b) सम्मलेन  (c) संघ   (d) संचरण (e) निवास  (f) पेशा (वृत्ति) – (अनुच्छेद -19)
  • अपराधो के लिये दोषसिद्धि के सबंध में सरंक्षण – (अनुच्छेद -20)
  • प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का सरंक्षण – (अनुच्छेद -21)
  • प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार – (अनुच्छेद -21A)
  • कुछ दशाओ में गिरफ़्तारी और निरोध से सरंक्षण – (अनुच्छेद -22)
  1. शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24)
  • मानव के ############### का प्रतिषेध – (अनुच्छेद -23)
  • कारखानों आदि में बालको के नियोजन का प्रतिषेध – (अनुच्छेद -24)
  1. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार – (अनुच्छेद 25-28)
  • अंत:करण की और धर्म को अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता – (अनुच्छेद -25)
  • धार्मिक मामलो के प्रबंधन की स्वतंत्रता – (अनुच्छेद -26)
  • किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लियेकरो के संदाय के बारे में स्वतंत्रता – (अनुच्छेद -27)
  • शिक्षा संस्थाओ में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता – (अनुच्छेद -28)
  1. सांस्कृतिक और शिक्षा संबंधी अधिकार – (अनुच्छेद 29-30)
  • भाषा, लिपि और अन्य अल्पसंख्यक वर्गों की संस्कृति का सरंक्षण – (अनुच्छेद -29)
  • शैक्षिक संस्थाओ की स्थापना और उनके प्रशासन के लिये अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार – (अनुच्छेद -30)
  1. संवैधानिक उपचारों का अधिकार (अनुच्छेद -32)
  • मूल अधिकारों के प्रवर्तन करने के लिये सर्वोच्च न्यायालय जाने का अधिकार |

इसके लिये सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकार की रिट जारी की जा सकती है – बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध उत्प्रेषण और अधिकार-प्रच्छा |

मूल अधिकारों का महत्व :-

  1. देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला स्थापित करते है |
  2. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के रक्षक तथा व्यक्ति की गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करते है |
  3. भारतीय राज्य की धर्मनिरपेक्ष छवि को मजबूत करते है |
  4. अल्पसंख्यक वर्गों के हितो की रक्षा करते है |
faq

Frequently Asked Questions

Get answers to the most common queries

FAQ content not found.

Crack Railway Exam with RAS Insider

Get free access to unlimited live and recorded courses from India’s best educators

Structured syllabus

Daily live classes

Ask doubts

Tests & practice

Notifications

Get all the important information related to the RPSC & RAS Exam including the process of application, important calendar dates, eligibility criteria, exam centers etc.

Related articles

Learn more topics related to RPSC & RAS Exam Study Materials

MAJOR PLATEAUS OF AFRICAN CONTINENT | RAS EXAM

अफ्रीका महाद्वीप के प्रमुख पठार | MAJOR PLATEAUS OF AFRICAN CONTINENT अफ्रीका के पठार :- e.g. सोना, हीरा,Pt, कोयला etc [मुख्यत: चाय] e.g. जिबूती में स्थित अस्सल झील Frequently Asked

Access more than

100+ courses for RPSC & RAS Exams